पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज दिनांक 24.11.2020 को प्रातः 10ः20 बजे गन्ना भवन स्थित कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त पटल प्रभारी अपने पटल पर उपस्थित मिले तथा श्री सुशील यादव, वरिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर थे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति का सत्यापन दैनिक उपस्थिति पंजिका से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा परिसर के निरीक्षण के दौरान मुख्य भवन के पीछे की भूमि को समतल कराने, निष्प्रयोज्य जीप को नीलाम कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पटल सहायकों के कार्यों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुये मुख्य परिसर के पीछे खाली भूमि की साफ सफाई कर गन्ना प्रदर्शन हेतु उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 5 ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक क्रमशः पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर, बरखेडा एवं मझोला में तैनात है। जिसमें 3 गन्ना विकास निरीक्षक क्रमशः बरखेडा, बीसलपुर एवं मझोला में तथा 36 गन्ना पर्यवेक्षक राजकीय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के अधीन कार्यरत है। उक्त के अतिरिक्त 3 सचिव प्रभारी क्रमशः सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, मझोला, बीसलपुर एवं पूरनपुर में तैनात है। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया, आगन्तुको का विवरण पंजिका में दर्ज किया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत को कार्यालय प्रांगण में नियमित फागिंग कराने, जल जमाव न होने देने तथा किसानों के बैठने हेतु बैंच बनवाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय परिसर में अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाकर वृहद साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित ई.आर.पी. व्यवस्था पर हो रहे कृषकों के संशोधनो का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि गन्ना पर्यवेक्षक अपने आवंटित क्षेत्र के कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर विशेष अभियान अन्तर्गत 15 दिवस में सभी लम्बित संशोधनों को फीड कराने की कार्यवाही पूर्ण करे, जिससे किसी भी कृषक को पेराई सत्र के दौरान कोई भी असुविधा न होने पाए। विभागीय सोशल मीडिया के लिंक्स एवं टोल फ्री नम्बर के अवलोकनोपरान्त और अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्रा, समस्त स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत