पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित जांच के दौरान कर्नल श्री के0बी0राजाशरेन जिला सैनिक कल्याण एवं श्री राममूर्ति सिंह यादव, कल्याण कार्यकर्ता अनुपस्थित पाए गये। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारी का नो वर्क-नो पे के आधार पर अग्रिम आदेशों तक वेतन न आहरित किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पटल सहायकों के कार्याें की समीक्षा की गई तथा उनके अलमारियों में रखे अभिलेखों की जांच की गई। अलमारियों में रखे अभिलेख व्यवस्थित रूप से रखे हुये नहीं पाये गये। पटल सहायक द्वारा अलमारी की विभिन्न स्लैबो में रक्षित पत्रावलियों से सम्बन्धित विषय की पट्टिका का अंकन स्लैबो पर नहीं किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये सम्बन्धित पटल सहायक निर्देशित किया गया कि समस्त पत्रावलियों की विषयवार सूची तैयार कर प्रत्येक अलमारी पर चस्पा कराना सुनिश्चित किया जाये और जो भी अभिलेख वीडिंग योग्य है उनका वीडिंग कराना सुनिश्चित किया जाये तथा जो भी पत्रावलियां कार्य योग्य नही है उनका नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कम्प्यूटर सी0पी0यू0, कुर्सी, मेज आदि सामग्री खराब पाई गई। जिलाधिकारी निष्प्रोज्य पडी सामग्री व इलैक्ट्रनिक उपकरणों को निष्प्रयोज्य घोषित कराकर नीलामी कराते हुये सम्बन्धित धनराशि को सम्बन्धित कोष में जमा कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यालय में अग्निशमन यंत्र स्थापित कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान परिसर में गन्दगी, जंगली घास पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा नाजिर सदर को निर्देशित किया गया 02 दिन के अन्दर साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा कलेक्ट्रेट कैम्पस में वाउण्ड्रीवाल को 02 फुट ऊँची कराने के निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत