पीलीभीत जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं संचारी रोग नियंत्रण स्वच्छता अभियान, पेयजल आदि की व्यवस्था को लेकर की जा रही कार्रवाई के सम्बन्ध में आज मा0 अपर मुख्य सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 शासन सुरेश चन्द्रा जी ने विकासखण्ड पूरनपुर के गांव चांटफिरोजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा जूनियर हाईस्कूल एवं प्राइमरी विद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से आॅनलाइन शिक्षा के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बेसिक पाठयक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की जाए और प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा पर होमवर्क देने को बताया उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की आधारभूत कड़ी है इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक सीखने का ज्ञान उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालय, निर्माणाधीन सार्वजानिक शौचालय व प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई तथा पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में पात्र लोगों की सूची तैयार कर उनको योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाए। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी निर्माणाधीन बस स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित संस्था को अवशेष कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र प्रारम्भ कराया जाए। जिससे कि आम जनमानस को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनेरगा मृणाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।