पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज एकता सरोवर पार्क व रामस्वरूप पार्क में अमृत योजना के अंतर्गत सौन्र्दीयकरण हेतु कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एकता सरोवर पार्क के मुख्य द्वार पर एक आर्च गेट ना पाये जाने पर अधिकारी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि पार्क के दोनों के गेट पर आर्च के आकार में गेट बनाकर पार्क का नाम नामाकिंत किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकता सरोवर में कार्ययोजना में सम्मिलित कार्यों के आधार पर कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क के सौन्र्दीयकरण हेतु 09 झूले, 16 डस्टबिन, 25 बेंच, 60 पोल लाईट व 60 मशरूम लाईट के साथ साथ 01 हाईमास्ट लाईट व 01 हाईमास्ट सोलर लाईट का कार्य कराया जाना था। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति समस्त कार्यों को 02 अक्टूबर तक पूर्ण कर पार्क को जनपद वासियों के लिए संचालित किया जाये। कार्यों के निरीक्षण के दौरान पार्क में हाईमास्ट लाइट, बाउंड्रीवॉल की लाइटों का कार्य सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा धीमी गति से किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये लाइटों का कार्य किसी भी दशा में शुक्रवार से प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्यों को समय से नही पूर्ण किया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लाइटिंग का कार्य प्रारंभ करते हुए फोटो सहित आख्या भेजने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि पार्क की नियमित साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही पार्क में चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाये, जिससे कार्यों तेजी से कराया जा सके। इस दौरान सम्बन्धित जेई को भी निर्देशित किया गया कि तालाब की सफाई के उपरान्त तालाब के केन्द्र में बडे़ आकार का फाउंटेन निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा रामस्वरूप पार्क में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में टहलने हेतु पार्थ न होने पर निर्माण कराने के निर्देश दिये गये तथा शौचालय का कार्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। पार्क में पुराने बने खम्भो को ठीक कराने के निर्देश दिये तथा बाउण्ड्रीवाल पर लगाए तिरपाल को भी हटाने के निर्देश दिये गये। इस पार्क के भी समस्त कार्य 02 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी द्वारा आज निरीक्षण के दौरान जनपद की ऐतिहासिक धरोहर बरेली दरवाजा का जायजा लिया गया। इस दौरान जर्जर बरेली दरवाजा को सौन्र्दीयकरण हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पुरातत्व विभाग व जनसहयोग से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रोशनी से सजाकर जर्जर बरेली दरवाजा का सौन्र्दीयकरण किया जायेगा। दरवाजे को कब्जा मुक्त कराने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीमती निशा मिश्रा, अवर अभियन्ता नगर पालिका सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत