पीलीभीत: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा विकास खण्ड ललौरीखेड़ा में नामांकन प्रपत्र विक्रय व कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु बिक्री किये जा रहे नामांकन प्रपत्र के सम्बन्ध में आ0ओ0/ए0आर0ओ0 से जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 13 अप्रैल को होने वाली नामाकंन प्रक्रिया की तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी ली गई। इस दौरान आर0ओ0 श्री के0पी0सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत व प्रधान हेतु अलग अलग काउन्टर स्थापित किये गये है तथा निर्धारित नियमानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान आज नामाकंन प्रपत्र विक्रय कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिक्री किये जा रहे प्रपत्रों व फीस रसीद के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। एआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि आज सुबह से 39 प्रपत्रों की बिक्री प्रधान पद हेतु की जा चुकी है। इस दौरान समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति आता है तो उसे तत्काल मास्क लगवायें तथा आप सभी भी कोविड-19 के दृष्टिगत अपनी सुरक्षा करें तथा नियमित हाथों सेनेटाइज करते रहें और मास्क मुंह से न हटाये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ब्लाॅक के विभिन्न कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया गया तथा कार्यालय के गेट पर स्थित कोविड हेल्पडेस्क के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि यदि किसी व्यक्ति तापमान अधिक आता है तो तत्काल कोविड कंट्रोलरूम में उस व्यक्ति का नाम, पता व मो0नं0 के सम्बन्ध जानकारी उपलब्ध करायें तथा उस व्यक्ति को परिसर के प्रवेश न दिया जाये। निरीक्षण के दौरान समस्त एआरओ को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनावी प्रक्रिया के साथ कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
निरीक्षण के दौरान अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह, समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत