पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं बर्षा का जल संचयन (रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली) हेतु जल शक्ति अभियान-2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के ‘‘कैच द रेन’’ के अन्तर्गत समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अभियान अवधि में सरकारी इमारतों यथा पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समस्त प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों, प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित किये जाये। इसके साथ ही साथ जनपद मुख्यालय पर जल निगम कार्यालय में जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई है जो जल के सम्बन्ध में ज्ञान के केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिये जल सम्भरण क्षेत्र विकास योजना एवं मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य कराया जायेगा तथा सभी ग्राम पंचायतों में जी0आई0एस0 आधारित जल सम्भरण विकास योजनाऐ तैयार की जाये। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है इसका संरक्षण कराना हम सबका दायित्व अपने लिये ही नही अपितु आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अति आवश्यक है, उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाये तथा आगामी बरसात के दिनों से पूर्व लक्ष्य को निर्धारित कर समस्त ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों, शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सरकारी व प्राइवेट स्कूलांे में, चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त सीएससी/पीएससी, योग सेंटर के साथ प्राइवेट नर्सिग होम व अस्पतालों के भवनों रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए जल निगम द्वारा स्टीमेंट तैयार किया गया है कोई भी संस्थान अपने भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कर सकेगा, कोई समस्या आने पर स्थापित जल शक्ति केन्द्र से विचार विमर्श कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी माह में मनरेगा के माध्यम समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु कार्य सम्पन्न किये जायेगें। जिसकी माॅनीटिरिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने सरकारी भवनों के साथ साथ अपने विभाग से सम्बन्धित प्राइवेट क्षेत्र के भवनों में जल संरक्षण हेतु रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराना सुनिश्चित करेगें। एक माह के उपरान्त उक्त कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ भवनों का औचक निरीक्षण किया जाये यदि रेन वाटर हार्वेस्टिंग नही पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। आयोजित कार्यशाला के दौरान जल संरक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों को शपथ दिलाई गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत