पीलीभीत में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय आहवाहन के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया तथा भारी संख्या में एकत्र होकर जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलो के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कृषि भवन पर पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा लाये गये 3 विरोधी कृषि अध्यादेश का विरोध किया साथ ही यह भी कहा गया कि ऐसे काले कानूनों को भाकियू लागू नहीं होने देगी।पंचायत में प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके
अलावा ब्लॉक ललौरी खेड़ा में भी धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया है भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया है की ब्लॉक ललौरीखेडा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। पीलीभीत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों, प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे हैं इसके अलावा ब्लॉक ललौरीखेड़ा में धरना प्रदर्शन में पीलीभीत के जिला महामंत्री मुरलीधर कश्यप, जिला मंत्री पातीराम कश्यप, डालचंद, उपाध्यक्ष भद्र पाल गंगवार, तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, ललौरी खेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू समेत भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत
पीलीभीत:भारतीय किसान यूनियन का सरकार के द्वारा लाए गए तीन विरोधी कृषि अध्यादेश के विरोध में धरना प्रदर्शन।
