पीलीभीत: पूरनपुर प्रेस क्लब द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

पूरनपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूरनपुर प्रेस क्लब द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक पुत्र, क्षेत्र प्रमुख सहित प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष व पूरनपुर चेयरमैन की मौजूदगी रहिए। विचार गोष्ठी में पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के साथ ही वर्तमान परिवेश में समाचार संकलन में आने वाली कठिनाइयों के साथ समाचार प्रकाशन के उपरांत उत्पन्न होने वाली जटिल समस्याओं को दूर करने का रास्ता खोजने पर चर्चा हुई।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित ब्लॉक सभागार में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूरनपुर प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड) द्वारा संगठन के अध्यक्ष योगेश वर्मा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित विचार गोष्ठी में समस्त पत्रकारों में पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से पत्रकार साथियों को अवगत कराते हुए जटिलता के बावजूद सत्य को समाज के सामने लाने में अपने कर्तव्यों का पालन करने बाबत विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सभी ने एक सुर में वर्तमान परिवेश में सत्य को उजागर करने के बाद विपक्षी द्वारा दमनकारी नीतियों को अपनाने के कई मामलों पर प्रकाश डाला। इसके बावजूद भी सभी ने नई ऊर्जा के संचार के साथ पत्रकारिता के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया। यहां मौजूद विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने कहा कि समाज भारत के संविधान के चौथे स्तंभ के बिना अधूरा है। कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार अल्प संसाधनों के साथ शासन ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से रूबरू कराते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बखूबी कार्य करते हैं, जिसके लिए वह सराहना के पात्र हैं। इस दौरान पूरनपुर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए इसी प्रकार राष्ट्रहित में कलम के सिपाही के रूप में सेवा प्रदान करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। यहां मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित उर्फ राजू ने कहा कि कलमकारों के बिना समाज का निर्माण असंभव है। रात दिन अपने अथक प्रयासों से पत्रकार भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए क्षेत्र के अंतिम छोर पर जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को उसका हक दिलाने के प्रति संकल्पवद्ध दिखाई पड़ते हैं। जिसके लिए वह सराहना के साथ बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि वह पत्रकारों से अपेक्षा करते हैं कि कितनी भी परेशानियां क्यों ना आए वह अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते रहें। जिसका सीधा लाभ कहीं ना कहीं देश व देशवासियों को मिलना सुनिश्चित है। अंत में पूरनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विचार गोष्ठी का समापन कर दिया। विचार गोष्ठी का मीडियाकर्मी शोएब अहमद खान उर्फ फूलबाबू ने कुशलता पूर्वक संचालन किया। इस मौके पर पत्रकार शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, शादाब अली, अकील अहमद इदरीसी, इबादत नूर खां उर्फ लल्ला, राधा कृष्ण कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, सोहेल अहमद, संदीप शर्मा, मीनू बरकाती, शिवम शर्मा, संजय भारती, चुन्नन खां, रामकरन शर्मा, दिनेश कुमार, राजेश कुमार कुशवाहा, एहतेशाम उल हक लल्ला, इज़हार खां, मुकेश तिवारी, निज़ाम अली, हिकमत शाह, वेद प्रकाश सहित अन्य पत्रकारों की मौजूदगी रही।