पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की मैनेजमेंट एवं एजुकेटिव के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक व परिसर का किया गया निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की मैनेजमेन्ट एवं एजुकेटिव के सदस्यों के साथ समीक्षा की गई और साथ ही साथ परिसर का निरीक्षण किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा से चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ व अस्पताल की सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय को प्राप्त होने वाली आय के संसाधनों एवं व्यय के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान उन्होंने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में सुविधाओं में वृद्वि करने हेतु आय के संसाधनों में बढोत्तरी करने के दृष्टिगत दिशा निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालय में बनी दुकानों की सूची क्षेत्रफल व प्राप्त हो रहे किराये के अनुसार उपलब्ध कराई जाये तथा सर्किल रेट के आधार पर पुनः किराये का निर्धारण सुनिश्चित किया जाये। जिससे अस्पताल की आय में बढोत्तरी की जा सके। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय के चीनी मिल रोड़ के किनारे किनारे नई दुकानों का निर्माण करने हेतु भूमि का उपयोग करने के दिशा निर्देश दिये गये। चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया चिकित्सालय हेतु एक टेक्नीशियन एवं आपट्रोमैट्रिक्स की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त पदों का नियमानुसार निर्धारित शर्तों का उल्लेख करते हुये विज्ञापन प्रकाशित कराकर आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराने हेतु दिशा निर्देश देते हुये कहा कि उक्त योजना से अस्पताल को जुडने के उपरान्त आय के संसाधनों में वृद्वि के साथ साथ गरीब लोगों को नेत्र के इलाज हेतु निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा जायेगी। उन्होंने चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक कैम्पों का आयोजन कर गरीब से गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाये।
परिसर के निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार अस्पताल की पीछे खाली पड़ी भूमि की साफ सफाई सम्पन्न कराई गई है तथा निरीक्षण के दौरान निष्प्रोज्य भवनों की पीडब्लूडी द्वारा जांच कराई गई है तथा जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चिकित्सालय में जिन कक्षों का उपयोग नही किया जा रहा है उनकी सूची तैयार भेजी जाये, जिससे कक्षों का उपयोग किया जा सके। निरीक्षण के दौरान आवासीय क्षेत्र में वाउण्ड्री के किनारे साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायकि) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत