पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़कों को गढ्ढा मुक्त किये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में सड़को को गढ्ढामुक्त किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड की 42 व निर्माण खण्ड की 40, गन्ना विभाग 131, जिला पंचायत की 04, मण्डी की 03 व आरईएस की 01 सड़क का चयन गढ्ढामुक्ती हेतु किया गया, जिसकी विभागवार समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रान्तीय खण्ड के द्वारा कुल 42 सड़के व निर्माण खण्ड के द्वारा कुल 40 सड़के गढ्ढा मुक्त किये जाने हेतु चयनित सड़कों का टेण्डर नियमानुसार किया जा चुका है और लगभग समस्त सड़कों पर पैच कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि 15 नवम्बर 2021 तक पूर्ण करा ली जाये तथा समस्त सड़के मानक के अनुसार गुणवत्तापरक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों के गढ्ढा मुक्ती का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त सत्यापन जांच कमेटी से द्वारा कराये जाने पर प्रतिकूल तथ्य पाये गये तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। गन्ना विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि चयनित सड़कों का अभी धनराशि आवंटित न होने के कारण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि गन्ना आयुक्त को पत्र प्रेषित कर धनराशि की मांग कर ली जाये। जिला पंचायत की समीक्षा के दौरान चयनित सड़कों का कल शाम 06 बजे तक स्टेमेट तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया और साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि स्टीमेट की जांच कराने के उपरान्त तत्काल टेण्डर कर कार्य प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने समस्त कार्यदायी विभागों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गठित कमेटी द्वारा कराये गये की जांच कराई जायेगी यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त कार्य 15 नवम्बर से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नगरों की जो सड़के गढ्ढा मुक्त के योग्य है उनका प्रस्ताव 03 दिन के अन्दर प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये यदि आपके विभाग द्वारा निर्मित समस्त सड़के गढढामुक्त है तो उसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) के0बी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड श्री उदित नरायन, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड श्री अनिल कुमार राणा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण विभाग श्री फुरकान अली, मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री हरपाल सिंह यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री रामभट्ट द्विवेद्वी, उप निदेशक (निर्माण) मण्डी परिषद बरेली, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत पीलीभीत सहित अन्य उपस्थित रहें।