पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रशासकीय में प्राप्त धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय मद में प्राप्त धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक मद में प्राप्त धनराशि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0 किसान) योजना के अन्तर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराई गयी डेटा इन्ट्री, स्टेशनरी एवं कार्टिज पर हुआ व्यय, तहसील स्तरीय कार्यक्रम तथा अन्य किसी किसी अत्यावश्यक प्रशासनिक व्यय का वहन एवं कृषकों के भूलेख का विवरण पी0एम0 किसान पोर्टल पर दर्ज कराये जाने की कार्यवाही स्तर पर राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा सम्पादित की जा रही है। कृषि निदेशालय के प्रस्ताव पर समिति द्वारा उक्त कार्य के सम्पादन में लगे लेखपाल को रू. 2/- तक प्रति इन्ट्री, डेटा फीडिंग एवं प्रिन्टिग हेतु कम्प्यूटर आपरेटर को अधिकतम रू. 2/- तक प्रति इन्ट्री एवं लेखपाल द्वारा तैयार हार्डकापी से फीडिंग के पश्चात प्रत्येक डेटा को मिलान करने हेतु कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों को अधिकतम 1/- तक प्रति इन्ट्री प्रोत्साहन राशि दिये जाने विषयक विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।