पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना, गौवंश आश्रय स्थल, स्वयं सहायता समूहों के गठन के सम्बन्ध व सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना, गौवंश आश्रय स्थल, स्वयं सहायता समूहों के गठन के सम्बन्ध व सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति समीक्षा में प्रगति अपेक्षित मानक के अनरूप न होने के कारण बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 05-06 कार्य प्रारम्भ कराते हुऐ निर्धारित लक्ष्य सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों के खातों की आधार सीडिंग 99.01 प्रतिशत होने पर निर्देशित किया गया कि आधार सीडिंग शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जनपद में मनरेगा योजना में कार्य करने वाले 98.73 श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जाये। बैठक के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनरेगा कार्यो का निरीक्षण की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर द्वारा सत्त निरीक्षण नही किये जा रहे है जिस पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की गई। योजनान्तर्गत कार्य पूर्णता की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यो की पूर्णता की स्थिति संतोषजनक नही पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 15 दिवस के अन्दर अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। जनपद में निर्मित अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन अमृत सरोवर का समय समय पर निरीक्षण करें। जिलाधिकारी द्वारा सांसद एवं विधायक निधि की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये तथा जो कार्य अभी प्रगति पर है उन्हें शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। बैठक के दौरान एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त एन0आर0एल0एम0 कर्मचारियों की बैठक बुलाकर उनसे भी समीक्षा की जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गौवंश हेतु निर्माणाधीन आश्रय स्थलो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक सप्ताह के अन्दर निर्माणाधीन गौशालाओं का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके साथ ही गौवंश हेतु भूसा के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया गौवंशों हेतु बडे किसानों से भूसा दान में लिया जाये तथा टेण्डर के माध्यम से भी भूसा क्रय करना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर/बरखेडा के कार्य लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।