पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही एवं नियत्रंण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि न्यूरिया, कलीनगर, हजारा क्षेत्र में अवैध शराब की छापेमारी की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होटल की चेकिंग की जाये यदि अवैध नशीले पदार्थ पाये जाये तो कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वाहनों की संघन जांच की जाये कि कोई शराब पीकर वाहन चलाता पाया जायें तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। चेकिंग किये गये वाहनों का डाटा अपने पास अवश्य रखें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी बार्डर एरिया से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग करायें और गतिविधियों पर ध्यान दें। जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाईयों व इंजेक्शन की छापामारी की जाये और नशीली दवाओं पर रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल स्टोर जो बिना परमीशन के अवैध दवाओं की बिक्री करते पाये जाये तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि कालेजो व स्कूलों से 100 मीटर दूरी तक कोई भी पान मसाले की दुकानें न रखी जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि नशीले पदार्थों के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जाये और लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, एआरएम, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग इस्पेक्टर सहित अन्य उपस्थित रहे।