पीलीभीत :विद्युत ढांचे के सुदृढीकरण कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में की गई समीक्षा बैठक

पीलीभीत : विधायक बीसलपुर अगयश श्री रामसरन वर्मा, विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की उपस्थित में विद्युत विभाग द्वारा संचालित रिवैम्प योजना के प्रस्तावों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था कें ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु वर्ष 2024-25 तक विभिन्न प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं, जिनके अन्तर्गत शासन द्वारा नामित संस्था का सर्वे करने के उपरान्त डीपीआर तैयार की जायेगी। उसके उपरान्त स्वीकृति हो जाने पर टेण्डरिंग करके दिसम्बर अन्त तक कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। योजना के अन्तर्गत 14 नये बिजली घरों की स्थापना के साथ साथ कम क्षमता वाले विद्युत घरों की क्षमता बढ़ाने के साथ साथ विद्युत लाईन की सुदृढीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम क्षमता वाले ट्रासफार्मरों की क्षमता वृद्वि करने जैसे कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इस सम्बन्ध में मा0 विद्यायकगणों द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दिये गये प्रस्तावों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में यथाशीघ्र प्रस्ताव स्वीकृति के उपरान्त कार्य प्रारम्भ कराया जाये, जिससे पूर्ति में आ रही समस्याओं का निराकरण हो सके।
जनपद पीलीभीत में 33 के0वी0 की नई लाइनों के निर्माण का कार्य कुल 120 कि0मी0 किया जायेगा, जिसमें विधानसभा पीलीभीत में 90 कि0मी0 व विधानसभा पूरनपुर में 30 कि0मी0 लाईन निर्माण का कार्य किया जायेगा। जनपद में पुरानी 33के0वी0 लाईन का तार बदलने का कार्य कुल 166 कि0मी0 तक कराया जायेगा, जिमें विधानसभा पीलीभीत में 43 कि0मी0, विधानसभा पूरनपुर में 50 कि0मी0, विधानसभा बरखेडा में 50 कि0मी0 एवं बीसलपुर में 23 कि0मी0 तक तार बदलने का कार्य कराया जायेगा। जनपद में पुरानी 11 के0वी0 लम्बे पोषकों को विभाजित कर नई लाइनों का निर्माण कार्य 779 कि0मी0 तक कराया जायेगा तथा जनपद में पुराने एस0टी0पी0 एवं पी0सी0सी0 पोलों को बदलने व 570 कि0मी0 ए0वी0केबिल डालने का भी कार्य किया जायेगा।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीलीभीत/बीसलपुर/पूरनपुर विद्युत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।