पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थित (को-लोकेटेड) आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बच्चों के प्रयोगार्थ फर्नीचर क्रय किये जाने सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में जो भी आंगनबाडी केन्द्र है उनमें बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व में फर्नीचर किया गया हो तो उसका प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि फर्नीचर जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया जाये। इसके साथ ही साथ फर्नीचर की गुणवत्ता, मानक व साइज पर विशेष ध्यान दिया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारी को अवगत करायें।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।