पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।

पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों का चयन कर योजना का लाभ प्रदान किया जाये। नगर पालिका पीलीभीत में 3913 लक्ष्य के सापेक्ष 1653 की प्रगति की गई है और अधिक प्रगति करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा वार्डों में कैम्पों का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के साथ साथ स्वानिधि योजना का हेतु लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये तथा योजना के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये। समीक्षा के दौरान बीसलपुर व पूरनपुर के अधिशासी अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुये लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान की जाये तथा बिना किसी ठोस कारण के आवेदन पत्रों को निरस्त न किया जाये। इस दौरान समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे आवेदन पत्रों की सूची निरस्तीकरण का कारण अंकित करते हुये तैयार की जाये जो बैंकों द्वारा निरस्त किये गये हैं। इसके उपरान्त सूची को लीड बैंक मैनेजर को प्रेषित की जाये तथा निरस्तीकरण की जांच कर ली जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, लीड़ बैंक मैनेजर, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, पी0ओ0 डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत