पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ विधान परिषद के मतदेय स्थल एवं आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने बताया जनपद में 13 मतदान स्थल बनाये गये है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के 03 खण्ड स्नात एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिनांक 05 जनवरी को निर्वाचन की अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 12 जनवरी 2023, नाम निर्देशनों की जांच 13 जनवरी 2023 को, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 16 जनवरी 2023, मतदान दिनांक 30 जनवरी 2023 को को 8 बजे से सायं 4 बजे तक, मतगणना दिनांक 02 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।
बैठक के दौरान उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न किये जाये, उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल निर्वाचन के दौरान वाहनों हेतु परमीशन अवश्य लें, उसके उपरान्त ही वाहनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त निर्वाचन कार्यालय का अवगत करायें, जिससे कि समस्या का निस्तारण किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सेक्टर/जोनल मजिस्टेªटों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी पूरनपुर, समस्त तहसीलदार सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।