पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार समिति, कौशल विकास मिशन, व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।

पीलीभीत :आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों का सेवायोजन पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में रोजगार मेले के आयोजन की तिथि सुनिश्चित कर कौशल विकास, आईटीआई व अन्य संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र छात्राओं की जो सूची तैयार की गई है, उनको अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से पूर्व आनी कम्पनियों से वार्ता कर सम्बन्धित ट्रेंड के छात्र छाात्राओं को दोगुने की संख्या में रोजगार मेले में बुलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन से पूर्व एक कैरियर काॅउसिंलिग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्र छात्राओं को साक्षात्कार देने, बायोडाटा तैयार करने व छोटी सी छोटी जानकारी के साथ नौकरी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाये तथा उनको प्रोत्साहित किया जायेगा। कैरियर काॅउसिलिंग के दौरान छात्र छात्राओं को ट्रेड के अनुसार टोकन जारी कर दिया जायेगा। उन्ही छात्र छात्राओं को रोजगार मेले में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जायेगा। कौशल विकास की समीक्षा के दौरान कडे निर्देश देते हुये कहा कि जो भी संस्थाऐं लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण प्रारम्भ न करें उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समस्त प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न किये जाये। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम सचिवों के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में सर्वे कराकर विभिन्न ट्रेंडों में इच्छुक युवाओं की सूची तैयार कर ली जाये। जिससे भविष्य में लोगों को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया जाये। व्यवसायिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा के दौरान औद्योगिक संस्थाओं में अप्रेन्टिस करने वाले छात्रध्छात्राओं की संख्या में कम बढोत्तरी होने के असंतोष व्यक्त करते हुये उपायुक्त उद्योग को निर्देषित करते हुये कहा कि ऐसे औद्योगिक संस्थाओं को नोटिस जारी की जाये जिनके द्वारा अप्रेन्टिस प्रदान करने में कोई कार्यवाही नही की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत