पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में पीलीभीत वन्य जीव विहार के ईको संस्टिव जोन समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में पीलीभीत वन्य जीव विहार के ईको संस्टिव जोन के निर्धारण हेतु गठित समिति के सदस्यों के साथ गहनता के साथ विचार विमर्श करते हुये विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ टाइगर रिजर्व को निर्देशित ईको संस्टिव जोन निर्धारण हेतु टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अन्तर्गत उन स्थलों का चयन कर लिया जाये जहां पर जंगली जीवों द्वारा लोगों की अधिक जाने ली गई हैं। आयोजित बैठक में संस्टिव जोन के अन्तर्गत कृषि, मत्स्य, उद्योग, विद्युत, सड़क सम्बन्धी विषयों पर समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 01 कि0मी0 के दायरे में आने वाले ग्रामों में जीवन यापन हेतु किस प्रकार की फसल व पट्टों से सम्बन्धित कार्यों का निर्धारण किस प्रकार किया जाये कि बिना प्रभावित हुये ईको संस्टिव जोन सीमा का निर्धारण किया जा सके। इस कार्य हेतु एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ईको संस्टिव जोन के 01 कि0मी0 के अन्तर्गत नये होटल, रिजोड, बडे उद्योग, पट्रोल पम्प जैसी नई गतिविधियां नहीं संचालित की जायेगी। इसके साथ ही साथ प्लास्टिक, पोलोथीन जैसी सामग्री को प्रतिबन्धित किया जायेगा।
आयोजित बैठक में इस बात पर भी समीक्षा की गई कि आसपास के संचालित होटल या अन्य संस्थाओं में ब्लेड व नुकीले तार के प्रयोग को प्रतिबन्धित किया जायेगा, क्योंकि इससे वन्य जीव को नुकसान पहुंचाता है। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि समिति द्वारा सभी विन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श करने के उपरान्त ऐसा प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिसके द्वारा बिना प्रभावित ईको संस्टिव जोन के साथ साथ अन्य क्रियाऐं भी पूर्णतया बाधित न हो। वन्य जीवों के संरक्षण का विशेष ध्यान रखते हुये प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में विद्युत सम्बन्धी कार्य भी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुये संचालित किये जायेगें।
बैठक के दौरान डीएफओ टाइगर रिजर्व श्री नवीन खण्डेलवाल, डीएफओ सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी वि/रा0, श्री अतुल सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, उप जिलाधिकारी बीसलपुर/सदर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाह