पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बार्डर एरिया के निकटतम क्षेत्रों में खाद/उर्वरकों के अवैध परिसंचालन पर रोक लगाने व जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में बार्डर एरिया के निकटतम क्षेत्रों में खाद/उर्वरकों के अवैध परिसंचालन पर रोक लगाने व जिला भूमि एवंज ल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। आयोजित समीक्षा बैठक में बार्डर एरिया के निकटतम क्षेत्रों में खाद उर्वरकों के अवैध परिसंचालन के सम्बन्ध सीओ पूरनपुर व उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाये। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि बार्डर एरिया में स्थित खाद दुकानों के स्टाक का सत्यापन कराया जाये और विगत दिनों किन किन किसानों को खाद वितरित की गई के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जाये, यदि भूमि उपलब्धता से अधिक खाद बिक्री गई है तो सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने बार्डर एरिया क्षेत्र में सघन जांच अभियान संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये तथा कोई भी खाद विक्रेता ऐसा कार्य करता पाया जाये तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा चिन्हित लोगों के विरूद्व भी जांच की जाये यदि अवैध कारोबार पाया जाये तो उनके विरूद्व तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में खाद/उर्वरकों की कालाबाजारी न होने पाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री कुंवर बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना, खेत तालाब योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चयनित परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुये लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।