पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अभिययोजन कार्यो, कानून एवं शान्ति व्यवस्था व एन्टी भू माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पास्को, गौकशी, एससी एसटी एक्ट सम्बन्धी मुकदमों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्तमान में पराली की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने अपने वीट कंस्टेबलों व चैकी इंचार्ज को कड़ी चेतावनी दी जाये, कि सम्बन्धित के क्षेत्र में पराली जलाने की कोई भी घटना घटित नही होनी चाहिए। ग्रामों में निगरानी समितियों से समन्वय स्थापित करते हुये लोगों को जागरूक किया जाये कि पराली को न जलाए बल्कि उसका उचित प्रबन्धन कर उपयोग किया जाये। इस संबंध में स्थानीय व अन्य संघटनो से भी बातचीत कर ली जाए कि पराली जलाना दंडनीय अपराध है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये तथा जहां विगत वर्षों मे कोई अप्रिय घटना घटित हुई हो उन स्थलों का चिन्हांकन कर विशेष ध्यान दिया जाये। गणमान्य व्यक्तियों से बातचीत कर ली जाए। त्यौहारो में किसी भी प्रकार के सामूहिक जुलूस का आयोजन नही किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल व नियमो के अनुपालन के साथ त्यौहारो का आयोजन किया जाएगा।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करें इस दौरान धान खरीद हेतु संचालित क्रय केंद्रओ का निरीक्षण किया जाय और गांवो में किसानों को केंद्र तक धान के जाने हेतु जागरूक करे इसके साथ ही साथ अपने सम्बन्धित थानों में बैठकर जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा की जाये तथा सम्बन्धित क्षेत्रों के बीट सिपाहियों को नियमित भ्रमण पुस्तिका अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को निर्देशित किया गया कि भूमि विवादों का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एण्टी भू माफिया कार्यों की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पोर्टल पर अपलोड भू माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए उनके शस्त्र लाइसेंस, चरित्र ,हैसियत प्रमाण पत्र व अन्य सरकारी सुविधाओं को निरस्त करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए भूमि पर मनरेगा के द्वारा कार्य कराकर चिन्हित कर लिया जाये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देंश दिए कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत दबंग भू-माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराऐ और इसको एण्टी भू माफिया पोर्टल पर अपलोड कराए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार सिंह, समस्त सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत