पीलीभीत: जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलेक्टेट में संपन्न हुई ।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कार्य सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर आरआरटी टीम के साथ साथ पुनः एक बार बैठक कर निर्धारित लक्ष्य टेस्टिंग व अन्य कार्यों के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए जाएं जिससे आगामी समय में कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को और कम किया जा सके सर्विलांस टीम के पर्यवेक्षण अधिकारी एआर कोऑपरेटिव के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया जाए कि जनपद में सर्विलांस टीम डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य कर रही है और जिन लोगों मे लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी तत्काल कोरोना जांच कराई जाये बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड संबंधी समस्त कार्यों को नियमित रूप से पूर्ण कराया जाए बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस टीम बा टेस्टिंग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया जाए बैठक में पर्यवेक्षण अधिकारी एआर कोऑपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि सर्वेलाइंस टीमों द्वारा सर्वेक्षण के दौरान लक्षणयुक्त पाए गए समस्त व्यक्तियों की टेस्टिंग नियमित रूप से की जा रही है और प्रतिदिन टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वेक्षणअभियान संचालित किया जा रहा है जिला अधिकारी द्वारा डाटा फीडिंग संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान डीपीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त डाटा फीडिंग कार्य समय समय पर कराना सुनिश्चित किया जाए। डाटा फीडिंग करने मैं किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और साथ ही साथ आरोग्य सेतु एप को भी अधिक से अधिक लोगों को अपलोड कराया जाए।
बैठक के दौरान उपस्थित रहे मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र अपर जिला अधिकारी अतुल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉडॉ सीमा अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0 एम0 चतुर्वेदी एआर कोऑपरेटिव विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत