पीलीभीत : जनपद के 151 विद्यालय ध्वस्तीकरण योग्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है -जिलाधिकारी ।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम गठित गई तकनीकी समिति के द्वारा जांचोपरान्त जनपद के 151 विद्यालयों ध्वस्तीकरण योग्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति परिषदीय विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण/क्षतिग्रस्त भवनों/कक्षा कक्षों के ध्वस्तीकरण हेतु उपलब्ध करायी गयी कम्प्यूटेड वेल्यू तथा विस्तृत मूल्याकंन आख्यानुसार 119 विद्यालय ऐसे हैं जिनकी बुक वेल्यू/कम्प्यूटेड वेल्यू रू0 5.00 लाख तक है ऐसे विद्यालयों को ध्वस्तीकरण/नीलामी हेतु जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार अनुमति प्रदान की गई है तथा अवशेष 32 विद्यालय जिनकी वेल्यू 5.00 रू0 से 10.00 रू0 के मध्य है इन विद्यालयों के ध्वस्तीकरण की अनुमति हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर मांग की गई।

रिपोर्ट :फूल चंद राठौर पीलीभीत