पूरनपुर; शनिवार को नगर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा छात्र-छात्राओं को पराली न जलाने पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया।सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया। रैली का शुभारंभ उपजिला अधिकारी आशुतोष गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी कुमारी ज्योति यादव ने महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया।महाविद्यालय के स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं ने नगर के मेन बाजार,सीमेंट रोड,ब्लॉक रोड,गन्ना समिति एवं कोतवाली रोड होते हुए तहसील प्रांगण पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद महाविद्यालय प्रांगण में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर शर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की बात कही।उन्होंने कहा वृक्षारोपण करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर रेखा सिंह, शाहिद खान,रंजना सिंह,इंदर सिंह,अनूप शुक्ला सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।