पीलीभीत : दिलावरपुर की साधन सहकारी समिति पर वित्तीय साक्षरता के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


घुघचिहाई क्षेत्र दिलावरपुर की साधन सहकारी समिति पर वित्तीय साक्षरता के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे किसानों को बैंक द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि फसल,विविधीकरण ऋण योजनाओं,बीमा योजनाओं, नेट बैंकिंग,डिजिटल बैंक,समितियों पर चल रहे बिजनेस सुविधा,बिजली बिल जमा करने सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई। संचालित जिला सहकारी बैंक शाखा की ओर से ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बैंक में खाता खुलवाने,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,बैंक द्वारा एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर, सहकारी समितियों पर 3% ब्याज दर पर उपलब्ध कृषि ऋण की जानकारी,समिति के माध्यम से बिजली बिल जमा करने सहित कई योजनाओं की जानकारी देकर बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।शाहगढ़ बैंक शाखा प्रबंधक विशाल त्रिवेदी ने किसानों व ग्रामीणों को बैंक की प्रचलित योजनाओं की जानकारी दी।