पीलीभीत : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों के शैक्षिक उन्नयन हेतु बीईओ की अध्यक्षता में ब्लाक के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

पूरनपुर निपुण भारत मिशन के कई बिंदुओं को बारीकी से समझाया।
ब्लॉक सभागार में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों के शैक्षिक उन्नयन हेतु ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला में बीईओ ने निपुण भारत मिशन कार्यक्रम, बाल वाटिका, स्काउट गाइड, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से बिंदु बार जानकारी दी एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। एआरपी वेंचेलाल, ब्रजेश मौर्य, मो0ताहिर खां, कपिल गुप्ता, सुरेश गंगवार ने निपुण भारत, डीबीटी, स्कूल रेडीनेन्स, किचन गार्डन, साप्ताहिक क्विज, कायाकल्प एवं विद्यालय स्वच्छता, पुस्तक वितरण, पुस्तकालय समय सारिणी, स्काउट शिक्षा के बारे में शिक्षकों को विस्तार से चर्चा करते हुए आने बाली समस्याओं को दूर करने के उपाय बताए। कार्यशाला में एआरपी वेंचेलाल, मो0 ताहिर खां, ब्रजेश मौर्य, कपिल गुप्ता, सुरेश गंगवार, संतोष कुमार, विमल कुमार, भूपेंद्र सिंह, मो0 फुरकान, अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।