पूरनपुर।किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को सौंपकर शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार ध्रुवनारायण को सौंपा।जिसमें कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।कच्चे मार्ग उबड खाबड हैं।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सडकें खराब होने से रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा है।इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वन विभाग की घोर लापरवाही के कारण किसानों को जंगली जानवर बाघों का शिकार होना पड़ रहा है।जबकि जंगल के चारों तरफ तारफैसिंग कराए जाने के लिए बन बिभाग को समय-समय पर अवगत कराया।लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।मंडी समितियों में किसानों का धान औने पौने दामों में बिक रहा है।किसानों को मंडी में 6 आर पर्चा मुहैया नही कराया जा रहा है।मंडी समितियों में वर्तमान में धान की आवक है।सरकार द्वारा जारी न्यूनतम के नीचे खरीद की जा रही है। प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।दवाई विक्रेता किसानों को लगातार नकली दवाइयां दे रहे हैं।ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है।गन्ना किसानों का भुगतान में ब्याज सहित कराए जाने की मांग की है।सरकारी केंद्रों पर गेहूं बुवाई है के लिए अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराया जाए।किसानों के खेतों में कटीले तारों का प्रतिबंध तत्काल हटाया जाए।जिससे किसान अपनी फसल को बचा सकें।कई अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है।ज्ञापन देने वालों में मंजीत सिंह,कुलवंत सिंह, गोधन लाल,बालकराम,सोनपाल,राजेंदर,गंगाराम सहित कई मौजूद रहे।