पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेस्टन लाइब्रेरी/ क्लब के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मेस्टन लाइबे्ररी/ क्लब में एक बैठक क्लब के सदस्यों व प्रशाानिक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जीर्णशीर्ण अवस्था में लाइबे्ररी के सम्बन्ध में सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त भवन में लाइब्रेरी के साथ-साथ क्लब एवं विघालय भी संचालित किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्लब के सदस्यों के बारे में जानकारी चाही गयी जिसके क्रम में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि क्लब में 30 सदस्य हैं। क्लब के सदस्यों द्वारा 200 रू प्रति माह शुल्क जमा किया जा रहा है। क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव प्रत्येक वर्श कराया जाता है। जिसे अभी कराया जाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा भवन में संचालित स्कूल के किराये की अघतन स्थिति की जानकारी भी चाही गयी। जिसके क्रम में सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड काल को छोड़कर स्कूल संचालक द्वारा किराया जमा कराया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया कि उक्त भूमि/भवन का स्वाम्त्वि नगर पालिका परिषद पीलीभीत का है जिसकी लीज अवधि वर्श 1962 में समाप्त हो चुकी है। जिसका नवीनिकरण आज तक नहीं कराया गया है। स्कूल संचालक व मेस्टन लाइबे्ररी ट्रस्ट के मध्य संपादित किराया नामा भी उपरोक्त स्थितियों के दृश्टिगत बैध नहीं है तथा इस पर जिलाधिकारी जो कि ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष है, उनकी न तो स्वीकृति है और न ही इस पर उनके हस्ताक्षर है। अधिषासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत द्वारा उपरोक्त भवन का नगर पालिका के पक्ष में कब्जा दिलाये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में ट्रस्ट के सदस्यों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा मेस्टन लाइबे्ररी का निरीक्षण किया गया और संचालित विद्यालय में बच्चों की शिक्षा को भी देखा गया। इस दौरान मेस्टन लाइब्रेरी के सदस्यों द्वारा भवन की रंगाई पुताई, खिड़की दरवाजा मरम्मत कार्य सहित षौचालय निर्माण का आग्रह किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0 /रा0), नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिशद पीलीभीत सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।