पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं व जनता की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा। बैठक में अवगत कराया गया कि नौगवा से कचहरी तक मार्ग के किनारे किनारे पटरी का निर्माण कराया जाए जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिल सके तथा आने जाने वालों को दिक्कत ना हो एवं सरकारी भवनों से आसपास व हाईवे के किनारे अवैध अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में कहा। इसके साथ ही जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि ओवर ब्रिज के कार्यों में तेजी लाई, इसके साथ ही साथ चकबंदी के कार्यों को तेजी से कराने हेतु कहा गया तथा जनपद के अमृत सरोवरो पर भी कार्य कराया जाए। मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाने पर कार्यदाई संस्था द्वारा मार्गों को खोदकर खराब कर दिया गया उसके उपरांत मार्गो को सही नहीं कराया गया उन्हें ठीक कराने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,विधायक पूरनपुर प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि दीपक पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।