पीलीभीत मा0 मण्डलायुक्त महोदया संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में अर्हता दिनांक 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्धी समीक्षा बैठक समस्त राजनैतिक दलों के साथ गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/मा0सांसद/मा0 विधानसभा सदस्यों के प्रतिनिधियों से उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह गौतम द्वारा रोल प्रेक्षक महोदया को परिचय प्राप्त कराया और आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सम्प्रति चल रहे संक्षिप्तपुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01.01.2023 के कार्यक्रम से समस्त को अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान महोदया ने समस्त प्रतिनिधियों से दिनांक 09.11.2023 को प्रकाशित एकीकृत निर्वाचक नामावलियॉ एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 तथा 09.11.2022 के मध्य हुये परिवर्धन, अपमार्जन, संशोधान की पूरक सूची-3 तथा वी0एल0ओ0 की अद्यतन सूची को प्राप्त किये जाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पता होना चाहिए कि उनका बीएलओं कौन है इसलिए एकीकृत निर्वाचक नामावलियॉ, परिवर्धन, अपमाजन, संशोधन की पूरक सूची मतदान केन्द्रों की सूची तथा वूथ लेविल अधिकारियों की सूची https://pilibhit.nic.in/deo-portal/ पर कर दी गई जिससे आम नागरित आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में उन्होंने समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराते हयुे कहा कि यदि को समस्या या शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो मा0 भारत निर्वाचन आयोजन के NGRS पोर्टलhttps://eci-citizenservicesforofficers.eci.nic.in/ माध्यम से दर्ज करा सकते हैं तथा जनपद स्तर पर दूरभाष नम्बर 05882-297520 पर भी शिकायत कर सकते है।
बैठक में उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से अपील की वूथ लेविल एजेन्टों की नियुक्त कर उनकी सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें। जिससे उनके सहयोग से अधिक से अधिक अर्ह व्यक्तियों को निर्वाचक नामावलियों में शामिल किया जा सके। महोदया द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह अपने अपने क्षेत्र के समस्त इंटर कालेजों तथा डिग्री कॉलेजों के प्रधानाचार्य की बैठक कर 18 से 19 आयु वर्ग के अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलवार वूथ लेविल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी ( राम सिंह गौतम), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, आरिफहजरत खां जिलाअध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल, संजीव मोहन अग्रवाल प्रतिनिधि भा0जा0पा0, आनन्द कुमार वर्मा ओएसडी मा0 राज्यमंत्री, नन्द लाल वर्मा बरखेडा मा0 विधायक प्रतिनिधि, रजीउद्दीन शम्सी कम्युनुस्टपार्टी ऑफ इण्डिया सहित अन्य उपस्थित रहे।