पीलीभीत: जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ बचाव कार्यों से संबंधित की गई बैठक

पीलीभीत जिला अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बाढ़ बचाव कार्यों संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मैप के माध्यम से शारदा नदी के क्षेत्र की समीक्षा करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की गई और बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया की डयूनी डैम वा बनबसा बैराक से शारदा नदी व दोवहा नदी में छोड़े जाने वाले पानी का जलस्तर प्रतिदिन संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए. आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की बाढ़ से सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को बाढ़ से संबंधित तैयारियों के संबंध में दिशा- निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उप जिला अधिकारी अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोरों नावो , गणमान्य स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर क्षेत्र में जेसीबी आदि की सूची मोबाइल नंबर सहित अपने पास अवश्य रख ले, जिससे आपातकालीन स्थिति की व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में जहां पर कटान की संभावना हो उसकी सूची तैयार कर अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को अवश्य अवगत करा .दें बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ,समस्त उपजिलाधिकारी, बाढ़ खंड अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे .