पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व टी0जी0टी0 एवं पी0जी0टी0 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन व टी0जी0टी व पी0जी0टी की प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुये कहा कि सर्वे के उपरान्त जिन ग्रामों की डी0पी0आर0 तैयार की जानी है उसे तत्काल सम्बन्धित संस्था द्वारा तैयार कर सम्मिलित किया जाये।उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा प्रत्येक सप्ताह कम से कम 20 डी0पी0आर तैयार कर सम्मिलित कराये जाये तथा साथ ही साथ अबशेष ग्रामों का सर्वे का कार्य भी पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में समस्त कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त आगामी टी0जी0टी0 व पी0जी0टी0 परीक्षाओं हेतु केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा परीक्षा केन्द्र स्थापित करने हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार केन्द्रों की जांच कर निर्धारित विन्दुओं पर तीन दिनों के अन्दर जांच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और साथ ही साथ केन्द्रों के निरीक्षण की मय फोटो सहित आख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय का परीक्षा केन्द्रों हेतु निर्धारित मानकों से सम्बन्धित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाये कि उक्त विद्यालय में परीक्षा केन्द्र हेतु समस्त मानक पूर्ण हैं और परीक्षा केन्द्र के रूप में बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उक्त जांचोपरान्त एक अन्य बैठक कराने के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित किया जायेगा।
बैठक में ज्वाइड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत