पीलीभीत : सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में प्रमुख क्षेत्रीय जन समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।

सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में प्रमुख क्षेत्रीय जनससमयाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गोमती सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में सांसद द्वारा विकास से सम्बन्धित बताई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक ग्राम नवादा महेश में अण्डर पास में पानी भरने रहने की समस्या से अवगत कराया गया, जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुये बताया कि जनपद के 27 अण्डर पासो की सूची भेजी जा चुकी है शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करा दिया जायेगा। ग्राम रम्पुरा नत्थू सोलर लाईटो की बैटरी खराब व बेचने की समस्या से अवगत कराया गया, जिसका संज्ञान लेते हुये मा0 सांसद जी ने जिलाधिकारी को जाॅच कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम गुलडिया भूपसिंह में निर्माणाधीन राजकीय इण्टर काॅलेज में मानक के अनुरूप ईंटो व सीमेन्ट का प्रयोग न किये जाने की समस्या से अवगत कराया, मा0 सांसद ने जाॅच कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मा0 सांसद ने ओवर लोडिंग व डम्पर से हुई दुर्घटनाओं की समस्या से अवगत कराया, मा0 सांसद जी ने ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध व जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये। तहसील पूरनपुर के ग्राम महुआ गुन्द में नेटवर्क की समस्या से भी अवगत कराया गया, मा0 सांसद जी द्वारा निर्देश दिये गये नेटवर्क की समस्या से निपटने हेतु गांव में टाॅवर लगवाया जाये। इसके साथ ही विद्युत के ढीले तारों की समस्या से भी अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही विद्युत के ढीले तारों को ठीक करा लिया जायेगा। तहसील पूरनपुर के ग्राम पुन्नापुर टांडा में आवासों के सम्बन्ध में भी शिकायत कि गई, जिसका संज्ञान लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गाॅव में जाकर मौके पर जांच की जाये और पात्र ही व्यक्तियों को आवास दिये जाये। इसके साथ ही विकास अमरिया के ग्राम नावादा कंजा चक्रतीर्थ मार्ग, मरौरी ब्लाक मोहनपुर मार्ग व नवादा कर्रेईया की जर्जर रोड की समस्या से अवगत कराया गया, सांसद द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि जर्जर मार्ग को निर्माण शीघ्र कराया जाये जिससे की क्षेत्र के लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सांसद द्वारा स्वयं की लिखी हुई पुस्तक का भी वितरण किया गया।
सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करा दिया जायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, मा0 सांसद सचिव कमलकान्त, सांसद प्रवक्ता एम.आर.मलिक, संसदीय कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डे, समाजसेवी पत्रकार बन्धु, समाजसेवी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।