पीलीभीत पूरनपुर; आज राष्ट्रीय लोधी महासभा पूरनपुर की बैठक पूर्व सूचना के आधार पर मंगलम बैंकट हॉल में प्रातः 10:00 बजे बैठक प्रारंभ हुई जिसमें अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव को भव्य एवं विशाल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया. महारानी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा .बाद में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की कार्यक्रम हेतु उत्तरदायित्व का निर्धारण समितियां बनाकर दिया जाए जिसके लिए समितियों का गठन किया गया जो निम्न बात है.
1. पंजी यन समिति
2. प्रचार समिति
- कोष समिति
- क्रय समिति
- मंच समिति
- जलपान समिति
- स्वागत समिति
उपरोक्त समितियों का गठन कर प्रत्येक समिति में 3 सदस्य मनोनीत किए गए जो अपने कार्य को पूर्ण मनोयोग से कर सकें.
कार्यक्रम की तैयारी की रूपरेखा की बैठक में सर्व श्री महेंद्र सिंह लोधी राम स्नेही वर्मा, सच्चिदानंद वर्मा, अखिलेश वर्मा, मुकेश वर्मा, बादशाह वर्मा, रामकुमार वर्मा, रविंद्र कुमार नंद,
मुकुंदराव राजपूत, प्रेमपाल वर्मा, प्रदीप बर्मा ,श्रवण कुमार वर्मा, गंगाराम वर्मा, मोरपाल राजपूत सहित कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे.
साथ ही कार्यक्रम को विशालता प्रदान करने हेतु पूरनपुर क्षेत्र के प्रधान
सर्व श्री रामअवतार प्रधान लाह, रामेश्वर दयाल राजपूत प्रधान खमरिया पट्टी, बृजेश वर्मा प्रधान बांग्ला, भूप रामवर्मा प्रधान शाहगढ़, प्रमोद वर्मा प्रधान गजरौला खास, राममूर्ति राजपूत प्रधान गढां कला, रामकिशोर वर्मा प्रधान उदयपुर खुर्द, नंदराम राजपूत प्रधान दोदपुर, कोमल प्रसाद राजपूत प्रधान महेंद्र खास , नरेश वर्मा प्रधान दुधिया खुर्द, रामचंद्र वर्मा प्रधान अभय पुर, रामअवतार वर्मा प्रधान रामपुरा फकीरे, अर्जुन वर्मा प्रधान धर्मापुर, छोटे लाल वर्मा प्रधान निजामपुर, श्री कृष्ण वर्मा प्रधान गरीबपुर, धर्मपाल वर्मा प्रधान पुन्ना पुर एवं ठाकुर प्रसाद वर्मा प्रधान लुकटिआई सहित क्षेत्र के अनेक क्षेत्र पंचायत के सदस्य एवं जागरूक नागरिक गण उपस्थित रहे.