पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न संचालित लाभार्थीपरक पेंशन व अन्य योजनाओं में आधार सीडिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने वृद्वावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला मनरेगा व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की गई और सम्बन्धित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने हेतु आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान डाकघर द्वारा जनपद में आधार सेवा केन्द्रों की स्थापना की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर, पूरनपुर डाकघर कटरा बाजार व बीसलपुर डाकघर में आधार सम्बन्धी कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं। बैठक के दौरान उन्होंने कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा जनपद मंे आधार सेवा केन्द्रों की स्थापना की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान जिला प्रबन्धक कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में दो आधार केन्द्र स्थापित हैं, केन्द्रों के माध्यम से आधार सम्बन्धी कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को गोल्डन कार्ड में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।