पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी पास्को, गौकशी, एससी, एसटी एक्ट सम्बन्धी मुकदमों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त मुकदमों में जांच के दौरान कोई भी कमी हो तो सम्बन्धित जांच अधिकारी को अवश्य अवगत कराया जाये और इस तरह के मुकदमों में अपराधी किसी भी दशा में ना छूटने पाए। कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक के दौरान जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ द्वारा अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करें तथा अपने सम्बन्धित थानों में बैठकर जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा की जाये तथा सम्बन्धित क्षेत्रों के बीट सिपाहियों को नियमित भ्रमण पुस्तिका अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को निर्देशित किया गया कि भूमि विवादों का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि थाने के टाॅप 10 हिस्ट्रीशीटर की सूची मय फोटो विवरण सहित थाने में लगाना सुनिश्चित किया जाये, और बिना कारण के कोई भी विवेचना लम्बित न रखी जाये तथा शिकायती सन्दर्भों को गम्भीरता से लेते हुये आम जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एण्टी भू माफिया कार्यों की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी व सीओ को सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुये सूची तैयार की जाये और भूमि पर मनरेगा के द्वारा कार्य कराकर चिन्हित कर लिया जाये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देंश दिए कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत दबंग भू-माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराएं और इसको एण्टी भू माफिया पोर्टल पर अपलोड कराए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार सिंह, समस्त सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रि. हरिओम राठौर