पीलीभीत : पूरनपुर-महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिये ब्लाक परिसर में बैठक बुलाई गई ।नोडल अधिकारी बनाए गये जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की बैठक की गयी ।बैठक में गाँव में रहने वाली महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों को बताने के निर्देश दिये गए । महिला उत्पीड़न को रोकने के लिये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया ।खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल और एम ओ आई सी डा प्रेम सिहं नें महिला सुरक्षा को लेकर प्रधानो व सचिवो को विस्तार से जानकारी दी ।नोडल अधिकारी नें खेतों में पराली जलाने को लेकर भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिये ।प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष दिक्षित उर्फ़ राजू ने कृषि अवशेषों को नष्ट करने के लिये अनुदान पर मिलने वाले उपकरण ग्राम निधि से उपलब्ध कराने की मांग की है ।उनहोंने कहा इस योजना से पराली जलाने की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लग सकेगी ।इस मौके पर कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: राजेश कुमार कुशवाहा