पीलीभीत :दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनाने को लेकर समग्र शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एसेसमेंट का कैम्प बीआरसी में लगाया गया। जिसमें करीब 6 दर्जन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए।

पूरनपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को ब्लाक क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने को लेकर समग्र शिक्षा के अंतर्गत मेडिकल एसेसमेंट कैम्प लगाया गया। जिसमें ब्लाक क्षेत्र के करीब 73 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए। कैम्प में ओएच के डॉ0 संजीव सक्सेना, आँख के डॉ0 सुरभि, ईएनटी के डॉ0 प्रवीण कुमार ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। जिसमें 8 बच्चों के मौके पर प्रमाणपत्र बनाए गए तथा शेष 65 प्रमाणपत्र बनने के लिए रेफर किए गए। कैम्प में स्पेशल एजुकेटर राजेश कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, अनिल सोनकर, अजय श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।