पीलीभीत : पूरनपुर बृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान 2022 के अंतर्गत 7 जुलाई दिन गुरुवार को रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा सामाजिक वानिकी विभाग पूरनपुर के सहयोग से घाटमपुर स्थित गोमती उद्गम के त्रिवेणी घाट पर बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित अनिल शास्त्री जी के कुशल सहयोगी द्वारा मंत्रोच्चारण तथा गणेश पूजन से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ दलजीत कौर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गुरु भाग सिंह थे उन्होंने अपने संबोधन में वृक्षारोपण को राष्ट्रीय अभियान बताते हुए जन-जन से पर्यावरण रक्षा के इस पुनीत कार्य में सहभागिता की अपील की तथा रोपित पौधों की नियमित देखरेख की आवश्यकता पर बल दिया तथा पौधे रोपित किए कार्यक्रम में विशेष रुप से पधारे आर एस एस के संभाग प्रमुख आदरणीय धर्मेंद्र जी ने गोमती घाट पर पौधा लगाकर कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि की इस अवसर पर प्रांतीय घोष प्रमुख ललित जी जिला. संघ प्रमुख शिवकुमार जी लक्ष्मण वर्मा ग्राम प्रधान परमजीत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अयूब हसन ,कपिल जी वन अधिकारी, रामाधार जी वन दरोगा तथा अनेकों वन विभाग के सहयोगी मौजूद थे अयूब हसन ने बताया कि इस वर्ष पूरनपुर प्रभाग द्वारा जनपद में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में अब तक लगभग 700000 वृक्ष वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध कराए जा चुके हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने की रोटरी एं स मोनिका गुप्ता, संगीता गुप्ता ,कल्पना गुप्ता, भारती गुप्ता ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर दलजीत कौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया शैलेंद्र गुप्ता ने अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया हर्ष गुप्ता ने अपने संबोधन में पौधों को गोद लेने की अपील की कार्यक्रम निदेशक विनय गुप्ता तथा सचिव रोटेरियन प्रशांत गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रीन के नीरज गुप्ता ,राजेश खन्ना ,आलोक सिंघल ,राकेश मिश्रा ,अमित गुप्ता ,संदीप बन्नू, संदीप सिंह, संजीव गुप्ता आदि सक्रिय सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग किया