पीलीभीत: घुँघचिहाई छठ पर्व को लेकर हरदोई ब्रांच नहर के किनारे रहने वाले पूर्वांचल के लोगों में देखा गया खासा उत्साह।



पीलीभीत: घुंघचिहाई ‌ छठ पर्व को लेकर के हरदोई ब्रांच नहर के किनारे रहने वाले पूर्वांचल के लोगों में खासा उत्साह देखा गया पर्व को लेकर के पहले से ही ग्रामीणों ने साफ सफाई कर पहले से ही तैयारियां कर ली थी सूर्य ढलते की व्रत धारी महिलाओं ने जल दे कर के वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर युवा भक्ति मय माहौल में मस्त देखे गए पूर्वांचल के लोग बड़े पैमाने पर हरदोई ब्रांच नहर के किनारे 11 कालोनियों में रहते हैं जहां पर छठ पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है और लोगों में इसको लेकर के पहले से ही कार्यक्रम करने की तैयारियां की जाती है शुक्रवार को ढलती सूर्य को व्रत धारी महिलाओं ने जल चढ़ाया साथ ही वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इस दौरान महिलाओं ने परिवार के कल्याण की छठ मैया से मनौती मांगी शनिवार को उगते सूर्य को अरग दे कर के महिलाएं अपने व्रत को तोडेंगे और कई पारंपरिक कार्यक्रम यहां पर विभिन्न घाटों पर मनाए जाएंगे जिसको लेकर के पहले से ही तैयारियां बैंड बाजों की धुनों पर महिलाएं और पुरुष नाचते गाते देखे गए अनोखे अंदाज में मनाए गए पर्व को लोग देखकर काफी रोमांचित हुए और छठ मैया पर्व को लेकर के लोग विशेष पूजन अर्चना करने के साथ ही विश्व कल्याण की कामनाएं करते देखे गए और लोगों में या भाव देखा गया कि सभी लोग सुख समृद्धि से ओतप्रोत रहे इस कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र व गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा