पीलीभीत: एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं टीएसआई राघवेंद्र सिंह चैहान द्वारा वाहनों की चेकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष तौर पर ऐसे ई-रिक्शा वाहनों की चेकिंग की गई जो वाहन के पीछे मानक के विपरीत अतिरिक्त सीट लगाकर स्कूली बच्चों को ले जा रहे थे। ऐसे तीन अपंजीकृत ई रिक्शा के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए, उन्हें ठेका चैकी में निरुद्ध किया गया। इसी प्रकार चेकिंग कार्यवाही में बीसलपुर मार्ग पर नो-पार्किंग में खड़े यात्री वाहनों एवं फिटनेस, परमिट एवं टैक्स समाप्त संचालित हो रहे 11 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं 1 वाहन को सीज करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही अमल में लाई गई, साथ ही ओवरहाइट गन्ना एवं भूसी का परिवहन करते पाए गए 5 भार वाहनों का ओवरहाइट के अभियोग में चालान किया गया।
इस प्रकार 4 वाहनों के विरुद्ध सीज एवं 16 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही के द्वारा रू. 82000 शमन शुल्क वसूला गया।