पीलीभीत :अमरैयाकलां प्रसिद्ध संत लाल बाबा मंदिर पर पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

पीलीभीत :गुरुपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा मन्दिर पर चल रहे अखण्ड पाठ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मन्दिर पर पूर्व में हुए मूर्ति विवाद के चलते सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यक्रम के तहत तीन होमगार्ड की मन्दिर पर ड्यूटी लगाई गई।
पूरनपुर तहसील से करीब छः किलोमीटर दूर गांव अमरैयाकलां में सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा मन्दिर का प्राचीन स्थल है। इस मन्दिर पर जो भक्त सच्चे मन से सीताराम-राधेश्याम जाप करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
महादिया के पं0 सर्वेश कुमार शुक्ला ने गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में मन्दिर पर 23 जुलाई से अखण्ड पाठ शुरू किया था। जिसमें शनिवार को गुरुपूर्णिमा पर्व पर पूर्णाहुति व हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।
मन्दिर पर पुजारी बाबा कंधईदास ने गुरु की पूजा अर्चना कर भोग लगाकर बाहर से आए हुए सन्तों को प्रसाद ग्रहण कराया तथा मास्क वितरण किए। इसके अलावा मन्दिर पर क्षेत्र के दूरदराज से आए हुए भक्तों ने मन्दिर पर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर पर पूर्व दिनों में हुए मूर्ति विवाद के चलते प्रभारी निरीक्षक ने तीन होमगार्ड ताराचंद कुशवाहा, रामकुमार यादव, विजयपाल की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें मन्दिर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरे दिन होमगार्ड तैनात रहे।
इधर लालबाबा मन्दिर अमरैयाकलां पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरुभाग सिंह पहली बार गांव पहुंचे। उन्होंने एवं जिला पंचायत सदस्य के पति राजेश कठेरिया ने लालबाबा मन्दिर पर दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। गुरुभाग सिंह ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछी तो ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पीडब्ल्यू के मुख्य पक्के मार्ग पर जलभराव रहने से दो जगह मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है तथा गांव में 21 माह से सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है तथा मन्दिर पर सोलर पंप लगबाने की मांग की। इस पर उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
धार्मिक समारोह में आर एस एस प्रचारक रविन्द्र कुमार, रामू, प्रेमपाल राजपूत,हर्षित कुशवाहा, शिवम, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, पारुल गुप्ता, दयाराम राजपूत, रामकुमार, सियाराम, , धर्मवीर, रूमसिंह यादव, आशीष प्रजापति, मुरारीदास, अनूप पांडेय, अर्पित पांडेय, संजीव पांडेय, जग्गूदास, वंशीदास, विकास, फूलचंद, द्वारिका प्रसाद, पवनकुमार आदि मौजूद रहे।
धार्मिक समारोह में आरएसएस प्रचारक रविन्द्र कुमार, रामू, प्रेमपाल राजपूत, हर्षित कुशवाहा, शिवम, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, पारुल गुप्ता, दयाराम राजपूत, रामकुमार, सियाराम, वीरू राजपूत धर्मवीर, रूमसिंह यादव, आशीष प्रजापति, मुरारीदास, अनूप पांडेय, अर्पित पांडेय, संजीव पांडेय, जग्गूदास, वंशीदास, विकास, फूलचंद, द्वारिका प्रसाद, पवनकुमार आदि मौजूद रहे।