अमरैयाकलां। प्राथमिक विद्यालय डूडा कालोनी नम्बर आठ में निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करके मिशन में जोड़ने के लिये निपुण मेले का आयोजन किया गया। निपुण मेले में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों की उनकी निर्धारित दक्षता की जांच की गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों का निपुणता लक्ष्य हासिल होना पाया गया।
विकास क्षेत्र पूरनपुर के प्राथमिक विद्यालय डूडा कालोनी नम्बर आठ में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के तहत अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करके मिशन में जोड़ने के लिये निपुण मेले का आयोजन किया गया। निपुण मेले में एआरपी मो0 ताहिर खां एवं ब्रजेश देव मौर्य की देखरेख में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों की उनकी निर्धारित दक्षता की जांच की गई। विद्यालय में निपुण बच्चों ने भाषा व गणित में निपुण लक्ष्य ऐप एवं अन्य सामग्री द्वारा अपनी पढ़ने की गति व प्रश्नों के उत्तर देने की प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया तथा विद्यालय की रोचक व आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री, बाल पुस्तकालय आदि का अच्छा प्रदर्शन किया। मेले में ग्राम पंचायत सदस्य एवं अभिभावकों ने अपने बच्चों को निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रदर्शन करते हुए गौरांवित महसूस किया। निपुण मेले में निपुणता लक्ष्य हासिल करने बाले छात्र अंकित कुमार, शिवांगी, अंशिका, अंशु, आदर्श, कुर्बान अली, रिहान अली, आफरीन जहां को पुरस्कृत किया गया। निपुण मेले में प्रधान सन्तोष, एआरपी मो0 ताहिर खां, ब्रजेश देव मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष पुनवासी, इंचार्ज शिक्षक इंद्रजीत सिंह, शिक्षामित्र सर्वेश कुमार स्वर्णकार, विजय शंकर भारती, चंद्रा देवी, सरोज देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, राधेश्याम यादव, सरस्वती देवी, हीराकली, सविता देवी, दुल्ली देवी, लीलावती, दयानंद, रामआसरे, महेन्द्रनाथ यादव, बेंचूराम, दिनेश, हिरदया लाल सहित दर्जनों अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे।