पीलीभीत: पंजीकरण कर लोगों को निरोग रहे भारत का अभियान चला जिसके अंतर्गत वृद्धजनों को चमनप्राश औषधि ब अन्य दवाइयां वितरित की

आयुर्वेदिक यूनानी पद्धति के अंतर्गत वृद्धजनों को चमनप्राश औषधि के अलावा अन्य दवाइयां वितरित की गई।पंजीकरण करने के बाद लोगों को निरोग रहे भारत का अभियान चलाया गया।जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने शासन द्वारा दी जा रही आयुर्वेदिक औषधि को लिया। कोतवाली क्षेत्र के घुंघचाई गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के माध्यम से कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें यूनानी पद्धति के अंतर्गत अधिक आयु वाले लोगों को आयुर्वेदिक औषधि का वितरण किया गया। जिसमें चमनपरास और सभी के अलावा अन्य रोगों की दवाइयां वितरित की गई।डॉ आकाश गुप्ता ने बताया कि यह शासन की मंशा है कि लोगों को बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए दूध के साथ चमनप्राश लेना चाहिए।जिससे कमजोर बीमार अधेड़ लोगों को आत्मबल मिलता रहे।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कैंप में अपना पंजीकरण कराकर औषधि लेने के लिए पहुंचे। यहां पर अन्य कई दवाइयां भी वितरित की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुज प्रताप सिंह,अरुणा शंकर शुक्ला, वीरेंद्र प्रताप सिंह,राहुल सिंह,मुन्ना सक्सेना,दीपक सैनी, महेश सागर,भगवान सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।