कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव खाता निवासी मैंकूलाल गुरुवार को अपरान्ह करीब एक बजे खेत पर कटे हुए धान निकलवा रहे थे। तभी अचानक कहीं से सांड़ आ गया और उसने किसान मैंकूलाल पर झपट कर हमला कर दिया। जिससे उनके पेट में अधिक चोंटे लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे सांड़ के हमले से खेत पर अन्य किसानों में अफरातफरी मच गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसान की हालत गम्भीर होने पर पीलीभीत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि यह सांड़ कई किसानों पर इससे पहले भी कई बार हमला कर चुका है। जिससे किसानों का खेत पर धान निकालना मुश्किल हैं। जबकि यह सांड़ गांव खाता में एवं सरकारी विद्यालय के आसपास आए दिन घूमता रहता है। जिससे पढ़ने बाले बच्चों पर हर समय खतरा मंडराता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने सांड़ को पकड़बाने की मांग की है।