पीलीभीत :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2021 दिन गुरूवार को जनपद पीलीभीत के समस्त विकासखण्ड (अमरिया, मरौरी, ललौरीखेड़ा, बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसण्डा एवं पूरनपुर) जनपद पीलीभीत के परिसरों में सामूहिक विवाह का विधि विधान से आयोजन किया गया। आयोजन में बरखेड़ा में 21, बीसलपुर में 12, बिलसण्डा में 20, मरौरी में 11, ललौरीखेड़ा में 05, अमरिया में 08, पूरनपुर में 09 अर्थात कुल 86 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे इनमें 04 मुस्लिम जोडें बीसलपुर में भी शामिल रहे उपस्थित जनप्रतिनिधियों,(बीसलपुर में मा. विधायक बीसलपुर अगयश श्री रामसरन वर्मा एवं बरखेड़ा में मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत),विधायक प्रतिनिधि गण,समाज सेवियों, अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने नव विवाहितों जोडों को आशीर्वाद देकर सुख मय जीवन की कामना की गई। दाम्पत्य जीवन की शुरूआत के लिए समारोह में नवविवाहित प्रत्येक कन्या के खाते में धनराशि रूपया 35000.00 आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजा जाएगा। आयोजित समारोह में नए जोडों को रू0 10000.00 की उपहार सामग्री जैसे वस्त्र, डिनरसेट, कुकर, बर्तन सेट, बैनिटी किट, पाजेब, बिछिया इत्यादि दिये गये।
नव दंपतियों को शुभाशीष दिया तथा कपड़े,बर्तन बैनिटी किट,चांदी के आभूषण इत्यादि उपहार सामग्री वितरित की गई।
मा0 मुख्यमंत्री जी के पहल से शुरू सामूहिक विवाह योजना में समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन पिता की कन्याओं के हाथ पीले करने में मदद की जाती है। इसके लिए आवेदक अपने विकास खण्ड अथवा नगर निकाय कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते है।