पीलीभीत : खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को दिया 5 सूत्री ज्ञापन

जिला पीलीभीत के तहसील पूरनपुर के ब्लॉक पूरनपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ ने खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को दीया 5 सूत्री ज्ञापन जिसमें निम्न मांगें की गयीं हैं. इनमें कुछ में जाँच की मांग भी की गई है


1. राम नरेश गौड़ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष की कृषि भूमि से भू माफियाओं का कब्जा मुक्त करा कर कब्जा दिलाए जाने के संबंध में माननीय राष्ट्रपति महोदय माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय मंडल आयुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय पीलीभीत के कार्यालय से हर जगह से आदेश हो गया की जमीन को कबजा मुक्त कराकर तहसील प्रशासन किसान को दें .उसके बावजूद भी तहसील प्रशासन भू माफियाओं से मिलीभगत के चक्कर से कब्जा दिलाने में नाकाम नजर आ रहा है .
2. रामनगरा में शारदा नदी के पास लगाए जा रहे मार्जिनल बांध के निर्माण में मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें दो तरफ मिट्टी बीच में बालू भरा जा रहा है बाढ़ में बांध का ढहना व जनहानि होना निश्चित है, ऐसे बांध पर तत्काल रोक लगाकर जनहानि को रोका जाए.
3. थाना हजारा की न्याय पंचायत कबीर गंज के समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय में नालियों में पीलाईंट बा बालू का प्रयोग क्या जा रहा है संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान क्योंकि यह मामला प्रधान व सचिव की मिलीभगत से हो रहा है फर्जी जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन का गबन कर बंदरबांट किया जा रहा है उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लग सके
4. ग्राम पंचायत पिपरिया संतोष में पूर्व में बनी नालियों पर पत्थर डालकर पुलिया का निर्माण किया गया जिसमें कई पुलिया 5 वर्षों में दो से तीन बार निर्माण दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है नालियों पर पत्थर डालकर पुलिया बताकर निर्माण दिखाया गया जिसकी उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए
5 . किसानों को सरकारी सेंट्रो वह मिल मालिकों द्वारा क्या जा रहा दोहन तथा घटतौली करना उसके बाद पेमेंट देर से करना सभी किसान भाइयों का तुरंत पेमेंट करा कर बेची गई फसल का उचित रेट किसानों को तुरंत मौके पर उपलब्ध कराया जाए मीटिंग में मौजूद राम नरेश गौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शरण सक्सेना जिला महासचिव विमला देवी अमरीक सिंह चंदा राम सिंह व सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट: फूलचंद राठौर