पीलीभीत :मुजफ्फरनगर गांव में शहीद नत्थू लाल माखनलाल की याद में 31 वां शहीद मेले का आयोजन -भाजपा विधायक ने पुष्प अर्पित की दी श्रद्धांजलि|

पीलीभीत पूरनपुर। मुजफ्फरनगर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद नत्थू लाल व माखनलाल की याद में 31 शहीद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप में रहे और उन्होंने शहीदों के परिजनों को कंबल भी वितरित किए। आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को भाजपा विधायक ने दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया और उन्होंने शहीद माखनलाल, नत्थू लाल के शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,मेले में दोनों बीरो सपूतों की वीरता की कहानी पर प्रकाश डाला गया ,हर साल की तरह इस वर्ष भी गांव मुजफ्फरनगर में शहीद पार्क में मेले में गांव के आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे ।इस दौरान भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ,देश हमेशा उन्हें प्रेम की भावना से देखता है और उनके साथ-साथ उनके परिवार का भी सम्मान करता है ,हम ऐसे शहीद माखनलाल ,नत्थू लाल को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर, इस गांव का गांव से लेकर पूरे जिले का जिले से लेकर देश में बलिदानों में अपना नाम दर्ज कराया है ,ऐसे सुर वीरों को मैं हृदय की, गहराइयों से प्रणाम करता हूं और नमन करता हूं, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों शहीदों की कुर्बानी से गांव से ही क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है गांव में विकास की जरूरत है ,मेले में पहुंचकर विधायक ने गांव में हरसंभव विकास कार्य कराने के लिए कहा साथ ही विधायक ने शहीदों के परिजनों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर मुख्य रुप से ग्रामोत्थान समिति के अध्यक्ष ओमपाल सिंह ,विपिन मिश्रा, हरपाल सिंह, सुरेश सिंह, श्याम सिंह ,भगवान सिंह ,ईश्वर दयाल, सुंदरलाल ,भोले ,हरनारायण, रविंद्र दीक्षित सहित आदि लोग काफी संख्या में मेले में मौजूद रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ