पीलीभीत :कोविड-19 के कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ललौरीखेड़ा और मरौरी के 29 बीबी गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन गांवों के अंदर और बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर गांव के लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। संक्रमित लोगों के गांवों के अन्य लोगों के संपर्क में आने की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने कदम उठाए हैं। ललौरीखेड़ा और मरौरी के गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई। मरौरी ब्लाक के गांव चुड़ैला, बंजरिया, बसंतापुर, कुठिया, ठाकुरद्वारा, चिड़ियादाह, हरकिशनापुर, टंडोला, दियूरी, सैदपुर, तकिया, न्यूरिया, जनपुरी, बिथरा, मोहनपुर बिठौरा कलां शामिल हैं। इसी तरह ललौरीखेड़ा ब्लाक के शरीफगंज, रूपपुर कृपा, रूपपुर कमालू, जोशी कालोनी, रामपुर, उझैनिया, गौनेरी दान, गाजीपुर मुगल, राजीव कॉलोनी, रायपुर, ललौरी, खरुआ, पिपरावाले, गौनेरीदान, पकड़िया नौगवां शामिल हैं। एसडीएम सदर योगेश गौड़ ने बताया कि ललौरीखेड़ा और मरौरी लाकों में 29 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। कंटेनमेंट क्षेत्र में जन सामान्य का बाहर से अंदर और अंदर से बाहर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।