पीलीभीत:गरीब बुजुर्गों को 251 कंबल एवं 121 गरीब बच्चों को ड्रेस वाटी गई।

लालपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव शिवनगर की बाजार में गरीब असहाय बुजुर्गों के लिए कंबल एवं गरीब परिवार के बच्चों के लिए ड्रेस वितरण का आयोजन किया गया।
श्री हरि ग्राम सेवा शिक्षा कल्याण समिति हमेशा गरीबों के लिए सहायता करती चली आ रही है 2013 से यह संस्था खड़ी हुई तब से अब तक गरीब असहाय लोगों की सहायता करती चली आ रही है। अब इस संस्था ने श्री हरि एकल विद्या मंदिर के नाम से भी गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कदम उठाया है इसी को लेकर 20 जनवरी 2023 को गरीब असहाय बुजुर्गों के लिए 251 कंबल एवं 121 गरीब परिवार के बच्चों के लिए ड्रेस का वितरण किया गया है। कंबल वितरण के साथ-साथ बाहर से आए हुए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। और साथ ही संस्था से जुड़े लोगों ने प्रण किया कि हम इसी तरह संस्था के द्वारा गरीबों की मदद करते रहेंगे।
संस्थापक अध्यक्ष राजपाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 राधेश्याम मौर्य ,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ,महामंत्री धर्मपाल बनवारी लाल, चंद्रपाल वर्मा, रामशरण वर्मा ,रूपचंद्र ,नेत्रपाल सिंह ,एवं आस-पड़ोस के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।